बेगूसराय: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल खुद धोखेबाज हैं, उनसे बड़ा फर्जी कौन हो सकता है जिसने अन्ना हजारे को भी धोखा दे दिया. दरअसल, अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहार और यूपी के लोगों को फर्जी वोटर कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: 10 रुपये बढ़ा गन्ना खरीद रेट, 207 करोड़ से बनेगा रक्सौल हवाई अड्डा


गिरिराज सिंह ने कहा, अरविंद केजरीवाल, जिनलोगों को फर्जी वोटर बता रहे हैं, उनके दम पर ही वह मुख्यमंत्री बने हैं. केजरीवाल ने इससे पहले भी बिहार और पूर्वांचल के लोगों को गाली देने का काम किया है. केजरीवाल ने कहा था कि यूपी-बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर यहां पर इलाज कराने के लिए आ जाते हैं. 


उन्होंने कहा कि केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद करते हैं. वह खुद फर्जी हैं. दिल्ली में अगर बिहार-यूपी के लोग आते हैं, तो उनका दिल्ली के विकास में योगदान है. जिसने अन्ना हजारे को नहीं बख्शा, वह दूसरों को फर्जी बता रहे हैं.


बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 9 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा किया. पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में चुनाव के नाम पर स्कैम हो रहा है. बीजेपी बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रही है. स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की है. अगर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी. 


READ ALSO: इतनी बड़ी साजिश को हल्के में ले रही RPF, बदमाश नशे में ट्रेन हादसा करा देते तो...


आप नेताओं का दावा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहते हैं. बीजेपी लगातार उनके वोट कटवा रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को मंत्री, सांसद और विधायक बनाया. उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, कच्ची कॉलोनियों में सड़कें बनवाई हैं.


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.


-आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!