विजय कुमार सिन्हा ने कहा- लालू यादव को बागेश्वर बाबा के दरबार में जाकर सुननी चाहिए भागवत कथा
विजय सिन्हा ने कहा ललन सिंह अपने मुख्यमंत्री को क्यों नहीं इस तरह की सलाह देते हैं. बिहार जल रहा है और मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों का दौरा कर रहा है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से डरे हुए हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री देश भी संभाल रहे हैं और चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कौन सा चुनाव प्रचार करने के लिए दौरा कर रहे हैं.
पटना: लखीसराय में शनिवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर निशाना साधा है. दरअसल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर हिंसा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर्नाटक चुनाव प्रचार को लेकर निशाना साधा था. साथ ही लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि अब उनकी उम्र भागवत कथा सुनने की है. कुछ दिनों के लिए बागेश्वर बाबा पटना आ रहे हैं उनके दरबार में जाकर कथा सुननी चाहिए.
विजय सिन्हा ने कहा ललन सिंह अपने मुख्यमंत्री को क्यों नहीं इस तरह की सलाह देते हैं. बिहार जल रहा है और मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों का दौरा कर रहा है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से डरे हुए हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री देश भी संभाल रहे हैं और चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कौन सा चुनाव प्रचार करने के लिए दौरा कर रहे हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट कर रहे हैं. वहीं मणिपुर हिंसा को लेकर नेता प्रति पक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि ये दुखद और दुर्भाग्य पूर्ण है. इस पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है. वहीं नेता प्रति पक्ष विजय सिन्हा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बागेश्वरी बाबा आ रहे हैं, उनके भागवत भजन रामकथा में सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ लें.
इनपुट- राज किशोर
ये भी पढ़िए- Desi Bhabhi Dance Video: पिंक साड़ी में देसी भाभी ने दिखाए ऐसे हॉट मूव्स, नेटिजंस का मुंह रह गया खुला का खुला