Bihar Politics: तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर विजय सिन्हा ने दिया जोरदार जवाब, नेता प्रतिपक्ष की हालत खराब कर दी!
Tejashwi Yadav Crime Bulletin: विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव कहीं से किसी का डाटा लेकर सच्चाई जाने बिना लिख रहे हैं. क्या कार्रवाई हुई है, क्या नहीं हुई है, इस बात की जानकारी भी उन्होंने नहीं ली. विजय सिन्हा ने कहा कि मैंने भी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाई है.
Vijay Sinha Reply To Tejashwi Yadav Crime Bulletin: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर प्रदेश में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर क्राइम बुलेटिन जारी करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं. तेजस्वी ने रविवार को भी अपने 'एक्स' अकाउंट से क्राइम बुलेटिन जारी किया था. अब इस पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जोरदार पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष संवैधानिक पद है. हर आदमी की जिम्मेवारी होती है. बीजेपी नेता ने पूछा कि जहां भी इस तरह की घटना का वह (तेजस्वी यादव) जिक्र कर रहे हैं, कितने जगह नेता प्रतिपक्ष गए हैं. क्या सच को जानने का प्रयास किए हैं? उन्होंने कहा कि मैंने भी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाई है. विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभाई है. नेता प्रतिपक्ष के रूप में वह हर घटना में जिले में जाकर शरीक होते थे और सरकार को सजक करते थे.
विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव कहीं से किसी का डाटा लेकर सच्चाई जाने बिना लिख रहे हैं. क्या कार्रवाई हुई है, क्या नहीं हुई है, इस बात की जानकारी भी उन्होंने नहीं ली. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार सजगता से एक्शन ले रही है. काम कर रही है. अपराध और भ्रष्टाचार की मानसिकता नहीं चलेगी, यह सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि प्रमाणिकता के साथ तेजस्वी यादव पेश करें. हम जब नेता प्रतिपक्ष थे तो मुजफ्फरपुर में राजद के मंत्री इसराइल मंसूरी की प्रमाणिकता के साथ सदन में रखा था. उन्हें प्रमाणिकता से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ भ्रम फैलाना, लोगों को बरगलाकर अपनी राजनीति जिंदा रखना चाहते हैं. यह उस पद को कहीं से ईमानदारी से निर्वहन नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'किससे डर लग रहा है, अपने ही PM से या...', गिरिराज सिंह पर मीसा भारती का बड़ा बयान
बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा लोकतंत्र क्या होता है तेजस्वी यादव को यह कभी समझ नहीं आ सकता. बिहार में 2005 से पहले जो स्थिति थी उसको क्या नाम देंगे. झूठे आंकड़े पेश करने से तेजस्वी यादव की राजनीति नहीं चमकने वाली है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा अपराधियों का बिहार में मनोबल बढ़ा हुआ है. शासन-प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है. तेजस्वी यादव आंकड़े के साथ सरकार को आईना दिखा रहे है और सरकार के लोग कह रहे हैं कि झूठा आंकड़ा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद मिश्रा ने कहा लगता है सरकार का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है. बड़े पैमाने पर अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हो रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!