JDU On Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जेडीयू भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा. पार्टी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. जेडीयू यह चुनाव एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर लड़ने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली चुनाव की पूरी कमान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के हाथों में है. दोनों नेता पहले ही साफ कर चुके हैं कि पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर दिल्ली चुनाव लड़ेगी. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी नेताओं से बातचीत चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकार बताते हैं कि जदयू नेताओं की नजर उन सीटों पर मुख्य रूप से है जहां बिहार के मूल निवासी अधिक आबादी में हैं. दिल्ली की ऐसी 6 सीटों पर जेडीयू की नजर है. इनमें बुराड़ी, संगम विहार, सीमापुरी सीट भी है. इसके अलावे पूर्वी दिल्ली की कुछ सीटों पर भी पार्टी की नजर है. सूत्र बताते हैं कि पार्टी की ओर से कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट भी तैयार की गयी है. सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होने और इसकी घोषणा हो जाने पर पार्टी आलाकमान उम्मीदवारों का चयन अंतिम रूप से कर लेगा.


ये भी पढ़ें- दिल्ली से खाली हाथ लौटे CM नीतीश, PM मोदी-नड्डा से नहीं हुई मुलाकात, RJD ने लिए मजे


वहीं सोमवार (31 दिसंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने दिल्ली जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार से चुनाव को लेकर चर्चा की. जिसके बाद जेडीयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी पूरे दमखम से दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि एक से दो दिनों में सीटों पर फैसला हो जाएगा. बता दें कि जेडीयू ने 2020 में भी एनडीए गठबंधन के तहत ही दिल्ली चुनाव लड़ा था. उस वक्त बीजेपी ने उसे दो सीटें दी थीं. हालांकि, दोनों सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!