Who Is Alok Mehta: कौन हैं आलोक मेहता, जिनके 16 ठिकानों पर ED ने मारी रेड, तेजस्वी से क्या है कनेक्शन?
RJD MLA Alok Mehta: आलोक कमार मेहता अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्रभार के तहत राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़े रहे हैं. वह सात राज्यों में राजद के प्रभारी और युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं. वे युवा राष्ट्रीय जनता दल के राज्य महासचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.
Who is Alok Mehta: राजद विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 16 ठिकानों पर ईडी ने 10 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को रेड मारी. यह कार्रवाई ईडी कोऑपरेटिव बैंक में घोटाले के मामला को लेकर की है. वहीं, आलोक मेहता की चर्चा एकाएक पूरे देश में होने लगी. कहा जा रहा है कि वह राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी हैं और तेजस्वी यादव के बेहद खास. आइए जानते हैं कौन हैं आलोक कुमार मेहता?
तेजस्वी यादव का राजनीतिक गुरु कहे जाते हैं आलोक मेहता
आलोक कुमार मेहता का जन्म 3 नवंबर, 1966 को हुआ है. इनके पिता का नाम तुलसीदास मेहता है. वे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक सदस्य हैं और पार्टी के प्रधान महासचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं. आलोक कुमार मेहता को तेजस्वी यादव का राजनीतिक गुरु भी कहा जाता है.
सहकारिता विभाग के मंत्री के रूप में काम किया
आलोक कुमार मेहता साल 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में उजियारपुर राज्य विधानसभा क्षेत्र से विधाक चुने गए थे. उन्होंने बिहार सरकार में सहकारिता विभाग के मंत्री के रूप में काम किया है. आलोक कुमार मेहता साल 2004 में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि, साल 2009 में वह अश्वमेध देवी से चुनाव हार गए थे.
यह भी पढ़ें:राजद विधायक आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर ED की रेड, मचा हड़कंप
उजियारपुर सीट से राजद विधायक
महागठबंधन की सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिम्मा संभाल रहे थे. साल 2024 में आलोक कुमार मेहता नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री के रूप में काम किया था. बिहार विधानसभा के 2020 के चुनावों में आलोक मेहता ने बीजेपी के शील कुमार राय को 23000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर उजियारपुर सीट बरकरार रखी.
यह भी पढ़ें:'तोर दिल हमरा में धड़केला', 'डंस' फिल्म का पहला गाना ही बवाल,खेसारी का अलग ही भौकाल!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!