Tirhut MLC Seat By-Polls: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आज (बुधवार, 13 नवंबर) वोटिंग हो रही है. आगामी 23 नवंबर को इसका रिजल्ट आएगा. इस बीच तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पर होने वाले उपचुनाव का रण भी सजने लगा है. बता दें कि जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक सीट खाली हुई है. इसी कारण से यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU से अभिषेक झा नॉमिनेशन किया. अभिषेक झा के नामांकन में देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे. नॉमिनेशन के बाद अभिषेक झा ने राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जंगलराज वाली पार्टी को लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि एनडीए समर्थित उम्मीदवार के रूप में मैंने नामांकन किया है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ एनडीए के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेरी कोई राजनीतिक परिवारिक पृष्ठभूमि नहीं रही है, लेकिन उसके बावजूद मुझे इस तरह का मौका दिया गया है. यह सिर्फ हमारी पार्टी और हमारे गठबंधन में संभव हो सकता है. अब हम जनता की अदालत में हैं. उन्होंने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर की वजह से यह सीट एनडीए की पारंपरिक सीट रही है, निश्चित रूप से जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा. अभिषेक झा ने कहा कि कहीं से कोई चुनौती नहीं है.


ये भी पढ़ें- Darbhanga AIIMS को लेकर भी क्रेडिट वार, तेजस्वी बोले- जमीन तो मेरा ही दिलाया हुआ है


कौन हैं अभिषेक झा?


अभिषेक झा बिहार के जाने-माने शिक्षाविदों में शामिल हैं. इन्होंने NIT सिविल इंजिनियरिंग की है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को छोड़कर जेडीयू ज्वाइन की थी. जेडीयू में उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं. अभी उन्हें पार्टी में प्रवक्ता पद की अभी जिम्मेवारी मिली है. अभिषेक झा जेडीयू को लेकर हमेशा से मुखर होकर अपनी बात रखते रहे हैं. अभिषेक झा जेडीयू की तरफ से अक्सर टीवी पैनलिस्ट के रूप में भी शामिल होते रहे हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!