Amit Shah On Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी पारा उतना ही चढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव के बाद समीकरण फिर से बदलने लगे हैं. क्या एक बार फिर से नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे? इस सवाल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ताजा बयान से राजनीतिक गलियारों में हचलल शुरू हो गई है. शाह आमतौर पर तमाम राजनीतिक मुद्दों पर बड़ा क्लियर स्टैंड रखते हैं, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सवाल पर टाल मटोल करते दिखे. गृहमंत्री के गोलमोल जवाब से नीतीश कुमार के भविष्य पर सस्पेंस के बादल मंडराने लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित शाह से जब एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या बिहार में आप नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे या फिर महाराष्ट्र वाला फॉर्मूला अपनाएंगे? तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि यह पार्टी की पॉलिसी का निर्णय होगा. मैं बीजेपी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं. यह तय करने का काम पार्लियामेंट्री बोर्ड का है. ये नीतीश कुमार जी कि पार्टी का भी अधिकार है. सभी दल साथ में बैठकर तय करेंगे. शाह ने कहा कि पार्टी पार्टिलियामेंट्री बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी और फैसला लिया जाएगा. उसी तरह यह मुद्दा जेडीयू में भी विचार किया जाएगा. दोनों पार्टयों के बीच बातचीत के बाद जो तय होगा उसे आपको बता दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- महिलाओं को ₹2500 देने का वादा करके तेजस्वी को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे?


वहीं महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाने पर नाराजगी के सवाल पर शाह ने कहा कि शिंदे जी को नाराज होने का कोई कारण ही नहीं है. हमारी पार्टी की काफी ज्यादा सीटें आई हैं. गत में भी हमारी काफी ज्यादा सीटें थीं, लेकिन हमने शिंदे जी को मुख्यमंत्री बनाया था. ढाई साल पूरे चट्टान के साथ हम पूरे विश्वास के साथ उनके साथ खड़े रहे हैं. इस बार हम शुरू से ही कहकर चले थे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह चुनाव रिजल्ट आने के बाद ही तय होगा. इसलिए किसी को नाराजगी पालने की कोई जरूरत भी नहीं है और कोई पालता भी नहीं है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!