Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब सिर्फ 6 महीने का ही वक्त बचा है, लिहाजा विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A.' की अगली बैठक मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में आयोजित होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग का कोई फॉर्मूला तय हो सकता है. चर्चा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस गठबंधन का संयोजक भी चुना जा सकता है. वैसे भी इस गठबंधन की नींव तो नीतीश कुमार ने ही रखी थी. बाद में उनकी मेहनत को कांग्रेस पार्टी ने हाइजैक कर लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद से कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है. इससे नीतीश कुमार को फायदा हो सकता है. हालांकि, विपक्ष की ओर से उनका पीएम पद की उम्मीदवारी की राह इतनी भी आसान नहीं है. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अडंगा लगा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले अरविंद केजरीवाल से ममता बनर्जी मुलाकात करने वाली हैं. वैसे भी ममता जब भी दिल्ली आती हैं तो अक्सर केजरीवाल से मुलाकात जरूर करती रही हैं. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ना नीति, ना नियम और ना नेता..., PM मोदी के खिलाफ ये कैसा गठबंधन?


अब विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले केजरीवाल से ममता की मुलाकात कांग्रेस के साथ नीतीश कुमार को भी टेंशन दे सकती है. दरअसल, दोनों नेता गठबंधन का हिस्सा तो हैं, लेकिन कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर एकमत नहीं हैं. वहीं दोनों नेताओं के दिल में प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश भी है. फिलहाल इंडिया बैठक में शामिल होने के लिए विपक्षी नेताओं का दिल्ली पहुंचना शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे एवं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं.