PM Internship Scheme: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का पहला फेस शुरू कर दिया है. यह वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लिए निर्धारित है. करीब 800 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट के साथ इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी. इसका टारगेट मार्च 2025 के अंत तक 1.25 लाख उम्मीदवारों रोजगार मुहैया कराना है. इस योजना के जरिए केंद्र सरकार युवाओं को स्टाइपेंड के साथ टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय बजट 2024 में प्रधानमंत्री योजना की घोषणा की गई जिसका उद्देश्य 500 शीर्ष कंपनियों में पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. हर प्रशिक्षु को 5,000 रुपए का मासिक भत्ता मिलेगा. साथ ही 6,000 रुपए का एकमुश्त की हेल्प भी मिलेगा. कंपनियों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रशिक्षण लागत को कवर करें और अपने सीएसआर फंड से इंटर्नशिप खर्च का 10 प्रतिशत योगदान दें.


अब इस पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. 4 अक्टूबर, 2024 दिन शुक्रवार को जदयू प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना युवाओं को रोजगार देने के लिए है. इस योजना के तहत युवा तकनीकी रूप से कुशल बनेंगे. बिहार में इसका उदाहरण पेश किया गया है. हर प्रखंड में कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है.


जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की बेटियां कंप्यूटर चला रही हैं. इन सब चीजों के लिए उन्हें 180 घंटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. अगर राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं, तो यह राहत की बात है. युवाओं को तकनीकी और भाषाई रूप से योग्य बनाकर आगे बढ़ाना है.



कौन कर सकता है आवेदन
आईआईटी (IIT) और आईआईएम (IIM) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से स्नातक या सीए (CA) या सीएमए (CMA) जैसी योग्यता वाले लोगों को इस योजना से बाहर रखा गया है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) और कौशल केंद्रों (Skill Centers) में प्रशिक्षित युवा आवेदन कर सकते हैं.


​यह भी पढ़ें:जब भी पार्टी की बैठक लेते हैं तब कुछ तूफानी करते हैं नीतीश कुमार,इस बार क्या करेंगे?


आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन पोर्टल: आवेदन कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रबंधित www.pminturnship.mca.gov.in पर जमा किए जा सकते हैं. उम्मीदवार 12 से 25 अक्टूबर तक न्यूनतम डेटा के साथ पंजीकरण कर सकते हैं. आवेदकों को 26 अक्टूबर को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. कंपनियां 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कैंडिडेट्स का चयन करेंगी. चयनित उम्मीदवारों को अपने इंटर्नशिप प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए 8 से 15 नवंबर तक का समय होगा.


यह भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर विभाग ने काटा गांव कनेक्शन,गांव वालों ने कहा-चुनाव में...


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!