Patna: बिहार में कैबिनेट विस्तार हो गया है. आज कुल 17 नए चेहरों ने मंत्रीपद की शपथ ली. BJP से 9 तो वहीं JDU से 8 नए चेहरों को नीतीश कैबिनेट में शामिल किया गया है. इसके बाद विभागों का बंटवारा भी तय कर लिया गया है. बीजेपी के सबसे अहम चेहरे माने जाने वाले शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं जेडीयू के संजय कुमार झा को फिर से जल संसाधन मंत्री बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा जेडीयू के श्रवण कुमार (Shravan Kumar) को ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है. वही मदन सहनी (Madan Sahani) को समाज कल्याण विभाग को सौंपा गया है. प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग विभाग और सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है.


यह भी पढ़ें:- Bihar Cabinet Minister list: नीतीश सरकार का बढ़ा कुनबा, 17 ने ली मंत्री पद की शपथ, यहां देखें पूरी List


वही, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के भाई नीरज सिंह बबलू (Niraj Kumar Bablu) को पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि गोपालगंज विधायक सुभाष सिंह (Subhash Singh) को सहकारिता मंत्री बनाया गया है. 


इसके अलावा बांकीपुर से बीजेपी विधायक नितिन नवीन (Nitin Naveen) को पथ निर्माण विभाग का मंत्री बनाया गया है. जबकि सुमित कुमार सिंह (Sumit Kumar Singh) को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेादारी मिली है. 


इसके अलावा जेडीयू के सुनील कुमार (Sunil Kumar) को मद्य निषेद विभाग की कमान सौंपी गई है. जबकि नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) को पर्यटन विभाग का मंत्री बनाया गया है. 


वहीं, जयंत राज को ग्रामीण कार्य विभाग तो सहरसा के बीजेपी विधायक आलोक रंजन (Alok Ranjan) को कला एवं संस्कृति मंत्री बनाया गया है. BSP से JDU में शामिल हुए जमां खान (Jama Khan) को अल्पसंख्यक मामलों का विभाग दिया गया है तो वहीं जनक राम (Janak Ram)को खाद्यान्न एवं भूतत्व विभाग की कमान सौंपी गई है.


यह भी पढ़ें:- Sushant के भाई नीरज सिंह बबलू बिहार कैबिनेट में शामिल, कुछ ऐसा रहा है राजनीतिक करियर


वही, पहले 14 मंत्रियों को दिए गए विभाग में भी फेर-बदल किया गया है. अब अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) की जगह विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा उनके पास संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी भी है. बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Yadav) को ऊर्जा विभाग के साथ-साथ योजना एवं विकास विभाग की कमान मिली है तो वहीं शीला कुमारी (Sheela Kumari) को परिवहन मंत्री बनाया गया है.


मंत्री संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) को लघु जल संसाधन के अलावा अनुसूचित जाति और जनजाति विभाग का प्रतिनिधित्व मिला है तो मंगल पांडेय (Mangal Pandey) के पास सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ही रखा गया है.


बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा (Jeevesh Mishra) को श्रम संसाधन विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है तो वहीं रामसूरत कुमार (Ramsurat Kumar) को भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग मिला है.


जेडीयू कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल लेसी सिंह (Lecy Singh) को खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं, जेडीयू एमएलसी संजय झा (Sanjay Jha) को सूचना एवं जनसंपर्क के रूप में एक और अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.