Watch: ज्वालामुखी के लावे से जलाई सिगरेट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
Advertisement
trendingNow12572225

Watch: ज्वालामुखी के लावे से जलाई सिगरेट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ज्वालामुखी के लावे से सिगरेट जलाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह व्यक्ति खतरनाक लावे के पास जाकर अपनी सिगरेट जलाने की कोशिश करता है.

Watch: ज्वालामुखी के लावे से जलाई सिगरेट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कुछ लोग मौत से खेलते हैं, तो कुछ मौत को छूकर वापस लौट आते हैं. कुल मिलाकर, नाम कमा पाने की चाहत इतनी ज्यादा होती है कि लोग जान की परवाह नहीं करते, बस लाइक और व्यूज आते रहें. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ज्वालामुखी के लावे से सिगरेट जलाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह शख्स खतरनाक लावे के पास जाकर अपनी सिगरेट जलाने की कोशिश करता है.

ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद प्रेमिका का 'अंतिम संस्कार' और तेरहवीं पर पार्टी, जानिए क्या है इस अजीब कहानी का सच!

 शख्स ने ज्वालामुखी के लावे से जला डाली सिगरेट

वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति पहले सिगरेट का एक किनारा लावे से सुलगाने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रहता है. इसके बाद वह दोबारा कोशिश करता है और इस बार सफल हो जाता है. जैसे ही सिगरेट जलती है, वह सुकून के साथ कश लगाता है. किन असल में यह मौत के साथ खिलवाड़ है. ज्वालामुखी इतनी खतरनाक स्थिति में है कि थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है. चारों ओर फैला गर्म लावा यूजर्स को डराता है, जबकि यह शख्स लावे के पास जाकर सिगरेट जलाकर आराम से स्मोकिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: 30 साल से सैंटा क्लॉज का किरदार निभा रहा हैं यह शख्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे!
 

लावे का तापमान 700  से 1,200 डिग्री सेल्सियस होता है

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक खतरनाक कदम है और ज्वालामुखी के लावे के पास जाना जानलेवा हो सकता है. लावे का तापमान 700 डिग्री सेल्सियस से 1,200 डिग्री सेल्सियस (1,292°F से 2,192°F) तक होता है, जो किसी को भी सेकंड्स में राख में बदलने के लिए काफी है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BVIRAL (@bviral)

 

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाए आ रही हैं. कुछ लोग इसे 'खतरों का खिलाड़ी' कह रहे हैं, तो कुछ ने इसे 'बेहद मूर्खतापूर्ण' करार दिया. एक यूजर ने लिखा, 'क्या लोग वायरल होने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगाने लगे हैं?' वहीं, दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, 'इससे ज्यादा गर्मजोशी भरा सिगरेट जलाना तो कभी देखा ही नहीं'. हालांकि, इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 63 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को पसंद किए हैं. 

Trending news