रांची: दुर्गा पूजा का पावन त्यौहार 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर झारखंड में तैयारी भी तेज है. लेकिन कोरोना (Corona) काल की वजह से सरकारी गाइडलाइंस के तहत दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश जारी किया गया है और निर्देशो का अनुपालन सही तरीके से हो, इसके लिए प्रशासन की तैयारी पूरी है, जिसे लेकर शांति समिति की बैठक हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, दुर्गा पूजा की भव्यता पर कोरोना का ग्राहण वैसे तो लग चुका है. लेकिन पूजा पूरे विधि-विधान से निर्विघ्न संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता. ऊपायुक्त की अध्यक्ष्ता में इसे लेकर एक बैठक की गई और पूजा से जुड़ी पूजा समितियों को परेशानी को भी जाना गया.


इस दौरान विसर्जन में महज 3 लोगों से जुड़ी गाइडलाइन को लेकर भी ढील दी गई. अब विसर्जन में 3 के बदले अधिकतम 7 लोग सम्मिलित हो सकते हैं. वहीं, मां के मंडप की कुछ साज सज्जा की अनुमति दी गई. लेकिन मंडप के बाहर किसी तरह के आकर्षण ना करने की मनाही अब भी जारी रहेगी.


वहीं, उपायुक्त ने कहा कि पूजा की मॉनिटरिंग को लेकर एक टीम भी बनाई जा रही आई, जो नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रिपोर्ट करेंगी. इधर, एसपी सिटी सौरव ने कहा कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर भी विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. वहीं, पूजा के जारी गाइडलाइन को फॉलो कराने को लेकर भी काम किया जा रहा है.


इधर, दुर्गा पूजा सामिति ने बैठक को सकारात्मक बताया और कहा कि विसर्जन को लेकर जो मांगे थी वो पूरी हो गई है. लेकिन मूर्ति के साइज न बढ़ने का मलाल उन्हें आज भी है. हालांकि, समितियों ने स्पष्ट कहा है कि दुर्गा पूजा को लेकर सरकार का जो भी गाइडलाइंस है उसका अक्षर सह पालन किया जाएगा.