Nawada Road Accident: हादसा नवादा के रोह अस्पताल की कुछ ही दूरी पर हुआ. हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
Trending Photos
Nawada Road Accident: बिहार के नवादा से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां ई-रिक्शा और स्कॉर्पियो गाड़ी की हुई जबरदस्त टक्कर में ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा नवादा के रोह अस्पताल की कुछ ही दूरी पर हुआ है. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी रोह पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बसंत कुमार ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से पटना रेफर के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक प्रिंस कुमार दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा का चालक था. हादसे में प्रिंस कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी थी. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया था. हालांकि, रास्ते में उसकी दौरान मौत हो गई. मृतक के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है. वहीं अन्य जख्मियों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल, सभी जख्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक के साथ बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से भिड़ी कार, गंभीर रूप से घायल
वहीं स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ई-रिक्शा के साथ स्कॉर्पियो को भी अपने साथ थाने ले आई है. अब इस गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है. उधर छपरा में भी रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित छपरा-जलालपुर रोड एनएच 331 पर सोमवार (7 जनवरी) को हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस ने दोनों बाइक सवार युवकों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गई. मृतक की पहचान राम ईश्वर राय और धुरेन्द्र राय के रूप में हुई है. दोनों मृतक भाई रामपुर नूर नगर के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी बस चालक की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!