पटना: एक तरफ हार के बाद कांग्रेस-आरजेडी एक दूसरे को औकात दिखाने में जुट गयी है. वही, कांग्रेस में नेता आपस में ही हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं. रविवार को किसान कांग्रेस के कई नेता कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में धरना दिया. पार्टी के सीनियर लीडरों पर बीजेपी के दवाब में टिकट बेचने का आरोप लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस बचाओ दलाल भगाओ मोर्चा के साथ किसान कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को सदाकत आश्रम में प्रदर्शन किया और धरना दिया. किसान कांग्रेस के नेशनल कॉर्डिनेटर राज कुमार शर्मा के नेतृत्व में नाराज कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की. 


राज कुमार शर्मा ने कहा कि तीन दशक से बिहार कांग्रेस की जिम्मेवार जिन नेताओं पर थी, उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की. अपने स्वार्थ के लिए आलाकमान को लगातार धोखा दिया गुमराह किया. गलत गठबंधन कर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की. 


धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दवाब में टिकट बेचने का आरोप बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil), प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha), कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह व चारों कार्यकारी अध्यक्ष और अजय कपूर, अविनाश पाण्डेय पर लगाया. साथ ही आलाकमान से इन नेताओं को पार्टी से निकाल बाहर कर नयी टीम को मौका देने की अपील की.