मधेपुरा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. सरकार और प्रशासन लगातार प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद भी ये मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. इसी कड़ी में नया मामला मधेपुरा से आया है. जहां पर  उत्पाद टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्पाद टीम ने किया गिरफ्तार 
मधेपुरा में शराब बेचने तथा पीने के जुर्म में एक साथ 5 लोगों को उत्पाद टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. बता दें कि मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा जहां सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ दीवानी टोल वार्ड नं 14 में छापामारी कर 15000 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई थी. इसके अलावा तस्कर अखिलेश कुमार को गिरफ्तार भी किया गया था. वहीं, ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण कर शराब पीने के जुर्म में सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड से मो0 इलिसास व राजू ऋषिदेव, तथा सिंहेश्वर पेट्रोल पम्प से विजय राम, एवं राज कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. 


बिहार में लागू है शराबबंदी कानून
बता दें कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. जिस वजह से राज्य सरकार को लगभग 4 हजार करोड़ रु. का नुकसान होता है. इसके बाद भी बिहार सरकार का मानना है कि इससे राज्य को फायदा होगा. शराबबंदी कानून को लेकर CM नीतीश कुमार का मानना है कि हार के भविष्य और महिलाओं की चिंता को देखते हुए ये फैसला लागू किया गया है. इसके बाद भी राज्य में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. 


ये भी पढ़िये: राजनीतिक रंजिश में युवक की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच