Mukhiya Murder Case में बड़ा खुलासा, फिल्मी स्टाइल में ट्रेन से आरोपी गिरफ्तार
मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शामिल शूटर नितिश कुमार को मुगलसराय और मिर्जापुर स्टेशन के बीच में पटना एसटीएफ और रेल पुलिस की मदद से चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया है, जबकि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
मधेपुरा: मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर मुख्य शूटर को फिल्मी स्टाइल में ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है. बमदाश के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस तथा मादक पदार्थ भी बरामद किया है. दरअसल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की गोली मारकर सनसनी खेज हत्या किए जाने का पुलिस ने खुलासा किया है.
पुलिस ने हत्या कांड के मुख्य शूटर नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है हालांकि इससे पूर्व हत्या में लाइनर का कार्य करने वाला गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शामिल शूटर नितिश कुमार को मुगलसराय और मिर्जापुर स्टेशन के बीच में पटना एसटीएफ और रेल पुलिस की मदद से चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया है, जबकि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि 26 मई को दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया साथ ही अनुसंधान के क्रम में इस घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
जबकि इस घटना में शूटर की मुख्य भूमिका निभाने वाले दो अभियुक्तों में से एक शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर वार्ड संख्या 7 निवासी सदानंद यादव के पुत्र नितिश कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके निशानदेही पर एक कट्टा, 4 गोली, करीब एक किलोग्रमा गांजा तथा कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुई है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नीतीश पर पूर्व से भी कई हत्या रंगदारी छिनतई के दर्जनों मामले दर्ज है उन्होंने बताया कि बहरहाल इस हत्या कांड में अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है उन्होंने बताया कि मुखिया की हत्या 5 लाख रंगदारी नहीं देने के कारण की गई है. चुनाव के दौरान मुखिया ने इन अपराधियों से मुखिया बनने का सहारा लिया था और योजना समेत 5 लाख रकम की बात हुई थी ये पूरा नहीं किए जाने के बाद अपराधियों इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
इनपुट- रिपोर्टर जी बिहार झारखंड
ये भी पढ़िए- होमगार्ड जवान की पिटाई मामले में डीडीसी असली रानी की बढ़ सकती है मुश्किल, जानें पूरा मामला