किशनगंज:Bihar Police: किशनगंज पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाने के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं. वहीं पैसे की ठगी करने के आरोप में संस्था के चेयरमैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले का खुलासा तब हुआ,जब असम के बरपेटा निवासी रमजान अली अहमद नामक व्यक्ति ने किशनगंज टाउन थाने में 6 जून को शिकायत दर्ज की गई. पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक उसके पुत्र को किशनगंज के ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाने के नाम पर संस्था के चैयरमैन डॉ.मोहम्मद अली सिद्दीकी और उसके अन्य ट्रस्टी के द्वारा लगभग चौदह लाख रुपये नगद और बैंक खाते में मंगवाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पैसा देने के कई महीनों बाद भी जब छात्र का दाखिला मेडिकल कॉलेज में नहीं हुआ तो पीड़ित के द्वारा संस्था के सदस्यों पर दबाव बनाया तो कुछ पैसे लौटा दिया और बाकी बचे पैसे को लौटाने के नाम पर टाल मटोल करने लगा. जबकि किशनगंज में संस्था का कोई मेडिकल कॉलेज था ही नहीं. किशनगंज पुलिस कप्तान डॉ. इमानुल हक मेगनु ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना का अनुसंधान किया गया. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अभियुक्त डॉ० मो. अली सिद्दीकी के द्वारा वादी के बेटा का मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने हेतु,पहले तीन लाख रूपया नगद,फिर 6 लाख रुपये बैंक का खाता में मंगवाया गया तथा चार लाख रूपया काजी तौफीक इस्लाम के खाते में और पुनः एक लाख रूपया नगद लिया गया. यानी कुल चौदह लाख रुपये फर्जी तरीके से लिया गया और उसमें से कुछ रुपये वादी को वापस भी किया गया, लेकिन शेष रुपये मांग करने पर बार-बार टाल मटोल किया जाता था.


एसपी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में दाखिला करने के नाम ठगी करने के आरोप में संस्था के चेयरमैन डॉ० मो. अली सिद्दीकी को किशनगंज बस स्टैण्ड से दिनांक 06.06.2023 को गिरफ्तार कर चिकित्सीय जांच कराते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया तथा दूसरे आरोपी काजी तौफिक इस्लाम का खाता फ्रिज करवाया गया. उन्होंने कहा कि इसके अलावे उक्त ट्रस्ट की मान्यता को रद्द करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं किशनगंज पुलिस कप्तान आम जनों से अपील कर कहा कि इस तरह के फर्जीवाड़ा के झांसे में ना आये. ऐसी फर्जी संस्था की शिकायत मिलती है तो नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज अवश्य ही कराएं.


इनपुट-अमित


ये भी पढ़ें- Haj Yatra 2023: गया एयरपोर्ट से 144 हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना, 15 दिनों में कुल 3456 यात्री भरेंगे उड़ान