मधेपुरा के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, बाबा पर किया जलाभिषेक
सावन के सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी की गई. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई.
पटना: सावन की पहली सोमवारी को बाबा नगरी सिंघेश्वर में ढाई लाख लोगों ने किया. जलाभिषेक बोल बम के नारे से मंदिर का परिसर गूंज उठा. इधर, मंदिर के परिसर में भी प्रशासन की तरफ से हर सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
दरअसल, मधेपुरा जिले के बाबा नगरी सिंहेश्वर धाम में सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु का आगमन हुआ. सावन के सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी की गई. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई. मंदिर परिसर में एसडीपीओ अजय नारायण यादव एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने खुद मोर्चा संभाला, सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.
महादेव घाट और सिंहेश्वर स्थित शिव गंगा घाट से जल भर कर लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की है. बताया जा रहा है कि सावन की पहली सोमवारी को ढाई लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है. स्थानीय श्रद्धालु की माने तो बाबा के दरबार में जो भी सच्चे दिल से जो मांगते हैं बाबा भोले नाथ उनकी मुरादे जरूर पूरा करते है.
ये भी पढ़िए- हो जाए सावधान! 'नॉन-शुगर स्वीटनर' से बढ़ता है हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा, देखें पूरी रिपोर्ट