पूर्णियाः कटिहार में शुक्रवार को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 10 लाख की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों से चार लाख 34 हजार रुपये,मोबाइल, लेपटॉप, देशी कट्टा आदि बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही अन्य बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएसपी संचालक से दस लाख नहीं पांच लाख 80 हजार रुपये की हुई थी लूट
कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार का कहना है कि शुक्रवार को सीएसपी संचालक से बदमाशों ने दस लाख नहीं पांच लाख 80 हजार रुपये की लूट की थी. हाांकि पुलिस ने लूट के सारे रुपये बरामद कर लिए है. पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ कर अन्य बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीएसपी लूट वाले मामले में सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.


कब हुई थी वारदात
शुक्रवार को अमदाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी अहमदाबाद सड़क के कट्टा पुल के पास तीन मोटरसाइकिल में सवार छह अपराधियों ने सीएसपी संचालक अखिलेश पर तीन गोली चलाई है, जिसमें एक गोली हाथ में एक पेट में लग गई. जबकि एक गोली शरीर के किसी अन्य हिस्से में छूकर निकल गई.


ये भी पढ़िए- जहांगीरपुर बैसी में 24 घंटे में एक दर्जन घर कोसी नदी में विलीन, ग्रामीणों में दहशत