Katihar: बिहार के कटिहार से एक अमानवीय मामला सामने आया है. यहां पर गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद डॉक्टर महिला को उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने नर्सिंग होम पहुंच कर उन्हीं हालातों में शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑपरेशन के दौरान हुई मौत
यह मामला कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे का है. यहां पर हाईवे से कुछ दूरी पर गणपति नर्सिंग होम संचालित है. बताया जा रहा है कि ग्वालटोली निवासी रामनाथ यादव की 22 साल की बेटी पायल कुमारी को डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल गणपति में गुरुवार की दोपहर को भर्ती कराया था. जिसके बाद नर्सिंग होम की ओर से 21 हजार रुपये मांग की गई थी और ऑपरेशन करके डिलीवरी के लिए कहा गया था. जिसको लेकर परिजनों ने 5 हजार रुपये एडवांस में जमा करवाए थे. जिसके बाद गर्भवती महिला का डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा था. ऑपरेशन के दौरान अधिक ब्लीडिंग होने के कारण महिला की मौत हो गई. हालांकि नवजात के स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई है. 


मौके से फरार डॉक्टर और कर्मी
परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. इसके अलावा परिजनों ने कार्रवाई की भी मांग की है. परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला को उसी हालत में छोड़कर डॉक्टर और कर्मी मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके अलावा पुलिस ने नर्सिंग होम के संचालक को कागजों के साथ हाजिर होने के लिए सूचना भेजी गई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी डॉक्टरों की लापरवाही के कारण कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं, ग्रामीणों की शिकायत पर अस्पताल की जिला प्रशासन के द्वारा जांच की मांग की गई है. हालांकि उसके बाद भी सदर अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 


ये भी पढ़िये: Vastu Tips: घर में लगाएं इस रंग के पर्दे, परिवार में आएगी सुख और शांति