पूर्णिया: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक वीडियो जारी करके सनसनी फैला दी है. पप्पू यादव ने वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई के शूटर पूर्णिया पहुंच चुके हैं और उसने उनके घर की रैकी भी कर ली है. पप्पू यादव ने जो वीडियो जारी किया उसमें कुछ संदिग्ध लोग उनके घर के आसपास घूमते हुए नजर भी रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है. वहीं पप्पू यादव द्वारा ये वीडियो जारी करने के बाद बिहार पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं. आनन फानन में पुलिस ने पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई संबंधी टिप्पणी करने के बाद से ही पप्पू यादव को लगातार धमकी भरे वॉयस मैसेज आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पर टिप्पणी करने के बाद से ही पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने इक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार भी किया है. पप्पू यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी लगातार धमकी दी जा रही है. पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें मलेशिया से भी मयंक नाम के एक व्यक्ति का फोन आ रहा है.


ये भी पढ़े- Bihar Politics: तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर विजय सिन्हा ने दिया जोरदार जवाब, नेता प्रतिपक्ष की हालत खराब कर दी!


पप्पू यादव ने बताया कि 30 और 31 अक्टूबर की रात को जब वो अपने खुर्दा वाले घर पर थे, तब कुछ अज्ञात लोगों को  उनके घर के आसपास देखा गया. पप्पू यादव ने बताया कि इससे पहले उनके पूर्णिया वाले घर के बाहर भी कुछ अनजान लोगों को घूमते हुए देखा गया था. पप्पू यादव ने कहा कि ये घटनाएं चिंताजनक हैं और उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!