कटिहार : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. ऐसे में बिहार के कटिहार में एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद हाजत में हुई मौत पर अब सियासत तेज हो गई है. यह मामला अब गर्माता जा रहा है. इस मामले के बीच मृतक के प्राणपुर प्रखंड के उसके अमडोल गांव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल पहुंचे. जहां उनके नेतृत्व में गांव में चौपाल का आयोजन किया गया. इस चौपाल में गांव के हजारों परिवार पीड़ित के परिजनों के साथ पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय जायसवाल की मांग पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख का मुआवजा 
इस चौपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत हुई है. इसकी मौत को लेकर मृतक के परिजनों के पास पुलिसिया थर्ड डिग्री के साक्ष्य हैं. मृतक के पीठ पर डंडे से पीटे जाने के निशान हैं. ऐसे में सरकार सबसे पहले पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दे और इस मामले में शामिल क्रूर हत्यारे को प्राणपुर थाना पुलिस पहले प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि शराब तस्कर बताकर देशी चिकित्सक प्रमोद की पुलिस ने हत्या की है . राष्ट्रीय मानवाधिकार में इसको लेकर हमारी पार्टी और यहां की विधायक शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग करेंगे. अगर थाने में हत्या न होती तो आक्रोशित भीड़ के द्वारा प्राणपुर थाना पर ऐसी घटना नहीं होती.


मृतक की पत्नी ने पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप 
वहीं मृतक प्रमोद सिंह की पत्नी सिपाल्ली देवी ने कहा कि शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार करके उसके पति को पुलिस घर से ले गयी थी. फिर हाजल में उसे पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद बॉडी को अस्पताल ले गयी. इसकी भी सूचना नहीं दी गई. इसके बाद फिर कटिहार अस्पताल से उसके बॉडी को लेकर पुलिस चली गयी.. इसकी भी सूचना नहीं दी गई. ऐसे में हमें इस मामले में इंसाफ चाहिए.


माले विधायक ने सरकार के प्रशासनिक महकमे को आड़े हाथों लिया
वहीं दूसरी ओर माले विधायक महबूब आलम मृतक प्रमोद कुमार सिंह के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले. उन्होंने सरकार के प्रशासनिक महकमे को आड़े हाथों लिया और कहा कि कि संदेह के घेरे में खड़े पुलिस महकमे पर कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा भी मिलना चाहिए. 


ये है पूरा मामला
कटिहार जिले के प्राणपुर थाना में बीते शुक्रवार की रात शराब तस्करी के आरोप में प्राणपुर पुलिस ने अमडोल गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था. उक्त गिरफ्तार व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों से मिलने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, प्राणपुर विधायक निशा सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे. यहां भाजपा के नेता मृतक के पत्नी बच्चे मां और अन्य परिजनों से मिले. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जयसवाल ने पीड़ित परिवार को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.
(रिपोर्ट- राजीव रंजन)


ये भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे से पहले आमने-सामने भाजपा और महागठबंधन के दल, सियासी बयानबाजी जारी