पूर्णिया: बिहार पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पूर्णिया पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से नई दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान महेश पांडे के रूप में हुई है, उसका किसी गिरोह से संबंध नहीं है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये धमकियां मिल रही थीं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. यह गिरफ्तारी सबसे पहली धमकी जिस नंबर से मिली थी उससे जुड़ी है. शर्मा ने कहा कि पप्पू यादव ने एक नंबर पुलिस को दिया था जो दुबई का था. जांच के क्रम में पुलिस महेश पांडे तक पहुंची.


एसपी ने आगे कहा कि गिरफ्तार किया गया शख्स नई दिल्ली में कई जगह काम कर चुका है और कई "माननीय लोगों" के साथ उनके संबंध रहे है. वह एम्स के कैंटीन में भी काम कर चुका है. उसका मोबाइल और सिम बरामद कर लिया गया है. उसने दुबई से सिम लिया था. वहां उसकी साली रहती है. वह दुबई गया हुआ था और वहीं से यह सिम लाया था.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के नेताओं की उम्र में गजब की हेराफेरी, कोई 5 साल में 60 से 69 हुआ तो कोई 37 से 40, सीएम सोरेन भी लिस्ट में शामिल


प्रारम्भिक जांच में गैंगेस्टर लॉरेन्स विश्नोई गैंग से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं निकला है. हालांकि सांसद पप्पू यादव के कुछ लोगों से भी उसकी जान-पहचान निकली है, जिसकी जांच की जा रही है. पप्पू यादव ने दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग की थी. पप्पू यादव ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने लिए 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा बढ़ाकर 'जेड श्रेणी' करने की मांग की थी.


इनपुट- आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!