कटिहार: Bihar Train Accident: बुधवार रात करीब 9.35 बजे असम से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कम से कम छह डिब्बे बक्सर के पास रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद से रेलवे ने राहत और बचाव कार्य तुरंत ही शुरू कर था. वहीं इस ट्रेन में सवार सवारियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की. इसी कड़ी में दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 611 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कटिहार पहुंची. कटिहार स्टेशन पर रेल मंडल कटिहार प्रशासन यात्रियों से उनका हाल जाना और सभी के लिए खाना-पानी-दूध-फल और चिकित्सा व्यवस्था की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं बक्सर रेल दुर्घटना में बाल बाल बचे यात्रियों ने पूरे घटना के बारे में कहा कि ये रात मौत की ख़ौफ़नाक रात रही. वहीं कटिहार पहुंचे लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त इलाके के गांव की ढेर सारी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इलाके के ग्रामीणों ने हाथ से हाथ मिलाकर मदद किया था. रेल यात्रियों ने कहा- दुर्घटना तो होती रहेगी और होती रहती है. पर ख़ौफ़नाक रात में दुर्घटना के वक्त ऐसा मदद शायद ही उस इलाके के गांव जैसा कोई इलाका करेगा. वहीं कटिहार पहुंचे यात्रियों ट्रेन में डीआरएम और वाणिज्य पदाधिकारी ने हर बोगी में खाना-पानी देकर किया मदद. इसके अलावा स्टेशन पर मौजूद कुली ने भी निशुल्क मदद पर बढ़ाया हाथ..


दरअसल दुर्घटना के बाद सभी सुरक्षित यात्रियों को रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन से कामाख्या तक पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में कटिहार स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी तो सुरक्षित परिवार के कई सदस्यों ने घटना के वक्त की कहानी को अपने जुबानी बतायी. साथ साथ घटना के बाद भारतीय रेलवे के द्वारा सभी यात्रियों को किए गए बेहतर मदद की भी तारीफ भी किया है. रेल दुर्घटना में सुरक्षित कई परिवार ने घटना के वक्त सिर्फ भगवान को याद किए जाने की बात कहा है. जो सभी ट्रेन के कोच संख्या 2 और अन्य में सफर कर रहे थे. कुछ जाग रहे थे तो बच्चे और महिला उस समय सो रही थी.


इनपुट- राजीव रंजन


ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू