Bihar News: सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की कलाई पर बंधेगी `स्नेह की डोर`, छात्राओं ने भेजी राखी
बिहार के कटिहार से भी सरहद पर तैनात जवानों के लिए केंद्रिय विद्यालय की छात्राओं ने राखी भेजी है. सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए रक्षासूत्र बनाकर उनके जीवनरक्षा के लिए कामना की गई है.
Katihar: रक्षाबंधन में बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं. यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. इसके साथ ही भाई, बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. इस दौरान बहनें भाई के मस्तक पर रोली-कुमकुम से तिलक करती हैं. हल्दी और अक्षत लगाती हैं. इस बार पूरे देश में 11 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी बीच देश की रक्षा के तैनात जवानों के लिए अलग अलग राज्यों से राखी भेजी जा रही है.
सैनिकों के कैम्प जाएंगी राखी
इसी कड़ी में बिहार के कटिहार से भी सरहद पर तैनात जवानों के लिए केंद्रिय विद्यालय की छात्राओं ने राखी भेजी है. सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए रक्षासूत्र बनाकर उनके जीवनरक्षा के लिए कामना की गई है. छात्राओं के द्वारा बनाई गई रंग बिरंगी राखियां सैनिकों के कैम्प के लिए पार्सल की जा रही है.
छात्राओं ने दिया प्रेम का संदेश
देश की रक्षा के लिए अपने घरों से दूर सीमा पर तैनात जवानों के लिए केंद्रिय विद्यालय की छात्रोंओं ने राखियां तैयार की हैं. यह राखियां सैनिकों के कैंम्प में पार्सल की जाएंगी. इसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य का कहा है कि सीमा पर तैनात जवानों की वजह से देश का हर नागरिक सुरक्षित है. सैनिक अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने कर रहे हैं. इन सभी सैनिकों के लिए स्कूल की छात्राओं ने प्रेम प्यार से संदेश भेजा है.
वहीं, शिक्षिका का कहना है कि विद्यालय गौरवांवित है कि सरहज पर सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात सैनिक अपनी कलाई में इन छात्राओं के द्वारा बनाए गई रक्षासूत्र को अपने हाथों पर बांधेंगे.
वहीं, एक छात्रा ने कहा कि भाई बहन का यह त्यौहार सीमाओं पर तैनात उन भाइयों के लिए भी है जो देश की रक्षा के लिए अपने घरों से दूर रहते हैं. सभी छात्राओं ने कामनाओं के रूप में यह रक्षासूत्र भेजा है.