Sarhasa: सहरसा में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई राउंड तक गोलियां भी चली है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में हुए वाद-विवाद के दौरान दोनों पक्ष अचानक उग्र हो गए और फिर हथियार लहराते हुए गोलीबारी करने लगे.
 
फिलहाल इस गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सदर थाना इलाके के सराही में यह घटना हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. तस्वीरों में लोग गाली-गलौच करते सुनाई दे रहे हैं. गोलाबारी की भी आवाज सुनाई दे रही है. एक पक्ष के लोगों ने घर में आग लगाने का आरोप लगाया है.
 
उधर, सदर एसडीपीओ का कहना है कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस ने शांति बहाल कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही सूचना के आधार पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 


(इनपुट- विशाल कुमार)