अररिया: पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोल नाले में कूदा चोर, सीवर खोदकर खोज रहे अधिकारी
Araria News: पेशगी के लिए ले जाते वक्त हाथ से हथकड़ी को खोलकर चोर फरार हो गया.
Araria: अररिया नगर थाना के निकट से एक सप्ताह पहले हुई बाइक चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया चोर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है. कोर्ट में पेशगी के लिए ले जाते वक्त हाथ से हथकड़ी को खोलकर वह फरार हो गया. फरार चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाले की खुदाई कर डाली.
दरअसल, चोर जब भाग रहा था तो पुलिस ने उनका पीछा किया और चोर पुलिस से बचने के लिए नाला में ही कूद गया. इसके बाद पुलिस ने चोर को ढूंढने के लिए नाले की ही खुदाई करनी शुरू कर दी.
फरार चोर को फिर से पकड़ना बना चुनौती
एक सप्ताह पहले नगर थाना के पास से हुए एक बाइक चोरी मामले में पुलिस ने खरैयाबस्ती के शहंशाह को गिरफ्तार किया था. आरोपी को कोर्ट में पेशगी के लिए नगर थाना से हथकड़ी लगाकर कोर्ट ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में कोर्ट में पेशगी के लिए ले जाने के वक्त चोर ने हाथ से हथकड़ी को छुड़ा लिया और फिर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- Corona: घर के पीछे दफनाया शव, पत्नी ने देखने तक से किया इनकार तो बहन ने की मुखाग्नि रस्म
पुलिस ने भाग रहे चोर का पीछा करने लगी, जिसके बाद चोर एक साइड में खुले नाला में कूद गया. नाला में प्रवेश करते कुछ युवकों ने उसे देखा और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाले की खुदाई करनी शुरू कर दी. काफी दूर तक खुदाई हुई, लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.
नाला में चोर के मिले पैर के निशान
पुलिस फरार चोर को पकड़ने के लिए तलाशी के साथ नाले की खुदाई में लगी है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नाला खोदने पर चोर के ताजा पैर के निशान मिले हैं. इसलिए नाले की खुदाई कर तलाशी की जा रही है. पुलिस जेसीबी मशीन के सहारे नाले की खुदाई करवा रही है.
पूरे शहर से नाला का है कनेक्शन
चांदनी चौक से शुरू हुआ नाला की कनेक्टिविटी पूरे शहर में है. चांदनी चौक से काली मंदिर चौक होते हुए नाला बाबाजी के कुटिया होते हुए परमान नदी में जाकर मिलता है. ऐसे में इतने बड़े भू-भाग में विस्तारित नाले में चोर कहां छिपा है. यह नगर थाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है और यही कारण है कि पुलिस नाले की खुदाई कर फरार चोर को पकड़ने की कवायद में जुटा है.
(इनपुट- रवि कुमार)