पूर्णिया: अररिया से पूर्णिया की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जैसे ही ट्रक पलटा तो चालक मौके से फरार हो गया. इस बात की सूचना जैसे ही ग्रामीणों तक पहुंची तो घटना स्थल पर लूट मच गई. लोग बीयर की बोतल लूटने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


क्या है पूरा मामला
मंगलवार को अररिया से बीयर से लदा ट्रक पूर्णिया की तरफ जा रहा था. जैसे ही ट्रक पूर्णिया पहुंचता है तो वो अनियंत्रित हो गया और पलट गया. ट्रक के पलटते ही बीयर बाहर सड़क पर फैल गई. जैसे ही ट्रक पलटा तो ड्राइवर भाग गया. बीयर की बोतलों को देखकर लूट मच गई. लोग पेटी की पेटी लेकर इधर उधर भागने लगे.


घटना की सूचना जैसे ही पुलिस तक पहुंची तो मौके पर वो भी आ गई. पुलिस को देखकर  ही बीयर लूटने में लगे लोग भाग खड़े हुए. जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर दी है.


ये भी पढ़िए-  Bihar: सुरंग बनाने में पटना म्यूजियम का 95 साल पुराना गेट टूटा, जानें क्यों हुआ ये सबकुछ