पूर्णिया:Bihar News: पूर्णिया केके.नगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत वार्ड संख्या 12 में पत्नी के वियोग में एक पति ने फंदे से लटककर जान दे दी. मृतक विनोद ठाकुर की उम्र करीब 60 साल थी. मृतक के शादीशुदा बेटे पर सिंहेश्वर मधेपुरा की लड़की को भगा ले जाने का आरोप है. पिछले दो महीने से आरोपी बेटा फरार है. इसी की सजा जेल में बंद 56 वर्षीय सुनीता देवी काट रही थी. पत्नी को जेल भेजे जाने से परेशान पति ने बुधवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना के बाद से बुजुर्ग के घर में मातम पसरा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घटना के संबंध में मृतक की बहु सरिता देवी ने बताया कि बीते 2 महीने पहले उसके पति धर्मवीर ठाकुर ने तीन छोटे -छोटे बच्चे और उसके रहते हुए अपने सैलून दुकान के स्टाफ की विवाहित बहन से चोरी छिपे शादी कर लिया और उसे साथ लेकर भाग निकला. पति अब तक फरार चल रहा है. इसी से नाराज लड़की पक्ष ने मधेपुरा थाना में अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें मुख्य आरोपी धर्मवीर ठाकुर के साथ ही पिता विनोद ठाकुर और मां सुनीता देवी को बनाया गया. जिसके बाद मधेपुरा पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ फरार धर्मवीर ठाकुर के घर पहुंची.


फरार बेटे और पति के न होने पर केस के तीसरे मुख्य आरोपी मां सुनीता देवी को गिरफ्तार कर मधेपुरा जेल भेज दिया. इसके बाद से ही 60 वर्षीय बिनोद ठाकुर काफी परेशान चल रहे थे. मधेपुरा के जेल में बंद अपनी पत्नी के वियोग में पति ने अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी. विनोद ठाकुर को फंदे से लटकता देख घर में मातम पसर गया. घर वालों ने फोन कर स्थानीय नगर थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी. फरार बेटा पिता की सुसाइड की खबर सुनकर आनन फानन में घर पहुंचा. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.


इनपुट- मनोज कुमार


ये भी पढ़ें- किन्नर संग जीने मरने की कसमें खाकर युवक ने 5 साल तक बनाया संबंध, अब घर से निकाला