Supaul News: बैंक से नहीं लिया लोन, फिर आ गया भरने का नोटिस! महिलाओं का हंगामा, जानें पूरा मामला
Supaul News: बैंक से कर्ज संबंधी नोटिस भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि वे लोग कभी बैंक से ऋण लिया ही नहीं है.
Supaul News: सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा थुमहा के सामने आज दर्जनों महिलाओं ने हंगामा किया. हंगामा में शामिल दर्जनों महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उन लोगों ने कभी इस बैंक से कर्ज लिया ही नहीं. इसके बावजूद बैंक की तरफ से उन्हें 45 हजार का नोटिस भेज दिया गया है.
कभी बैंक से ऋण लिया ही नहीं
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि करीब दस साल पहले वे लोग स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रुपए जमा करते थी. जिसके बाद रुपया जमा करना बंद कर दिया गया. इधर, बैंक से कर्ज संबंधी नोटिस भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि वे लोग कभी बैंक से ऋण लिया ही नहीं है. नोटिस भेज दिए जाने से करीब दो दर्जन महिलाओं ने बैंक के सामने पहुंचकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें:2018 में 34 करोड़, 2023 में अलमारियों में मिले 350 करोड़, जानें कौन हैं धीरज साहू
हंगामा करने से कोई समाधान नहीं मिलेगा-पल्लव सिंह
इधर, इस मामले बैंक के अधिकारी पल्लव सिंह ने बताया कि सभी कर्ज धारक को लोक अदालत के माध्यम से समझौता के लिए नोटिस भेजा गया है. वो लोग चाहे तो इसका निपटारा छूट के साथ कर सकते हैं. किसी को कोई परेशानी है तो वे बैंक आकर इसकी जानकारी ले सकते हैं. कर्ज से संबंधी कॉपी भी उन्हें दिखाया जाएगा. हंगामा करने से कोई समाधान नहीं मिलेगा.
रिपोर्ट: सुभाष चंद्रा
ये भी पढ़ें:अमित शाह ने धीरज साहू के यहां कैश बरामदगी के मामले पर जो कहा सुनकर विपक्ष के होश...