Supaul News: सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा थुमहा के सामने आज दर्जनों महिलाओं ने हंगामा किया. हंगामा में शामिल दर्जनों महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उन लोगों ने कभी इस बैंक से कर्ज लिया ही नहीं. इसके बावजूद बैंक की तरफ से उन्हें 45 हजार का नोटिस भेज दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी बैंक से ऋण लिया ही नहीं
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि करीब दस साल पहले वे लोग स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रुपए जमा करते थी. जिसके बाद रुपया जमा करना बंद कर दिया गया. इधर, बैंक से कर्ज संबंधी नोटिस भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि वे लोग कभी बैंक से ऋण लिया ही नहीं है. नोटिस भेज दिए जाने से करीब दो दर्जन महिलाओं ने बैंक के सामने पहुंचकर हंगामा किया.


ये भी पढ़ें:2018 में 34 करोड़, 2023 में अलमारियों में मिले 350 करोड़, जानें कौन हैं धीरज साहू


हंगामा करने से कोई समाधान नहीं मिलेगा-पल्लव सिंह
इधर, इस मामले बैंक के अधिकारी पल्लव सिंह ने बताया कि सभी कर्ज धारक को लोक अदालत के माध्यम से समझौता के लिए नोटिस भेजा गया है. वो लोग चाहे तो इसका निपटारा छूट के साथ कर सकते हैं. किसी को कोई परेशानी है तो वे बैंक आकर इसकी जानकारी ले सकते हैं. कर्ज से संबंधी कॉपी भी उन्हें दिखाया जाएगा. हंगामा करने से कोई समाधान नहीं मिलेगा.


रिपोर्ट: सुभाष चंद्रा


ये भी पढ़ें:अमित शाह ने धीरज साहू के यहां कैश बरामदगी के मामले पर जो कहा सुनकर विपक्ष के होश...