बिहार: सीवान जंक्शन में हत्या के बाद ने एसपी ने किया निरीक्षण, की समस्याओं को सुलझाने की बात
मुजफ्फरपुर जोन के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने पूरे रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया और जो जो समस्याएं थी उस पर रेलवे को सूचित करने की बातें कही.
सीवान: बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन पर पिछले आठ दिसंबर को हुए हत्याकांड मामले के खुलासे के बाद मुजफ्फरपुर जोन के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने पूरे रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया और जो जो समस्याएं थी उस पर रेलवे को सूचित करने की बातें कही.
साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही रेलवे जंक्शन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे और जो भी समस्याएं हैं वह जल्द से जल्द खत्म की जाएगी. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने यह भी कहा कि हमारे पास जो भी सुविधा है.
उस के अनुसार हम ज्यादा सुरक्षा देने की कोशिश करेंगे. रेल एसपी ने रेलवे जंक्शन के पश्चिमी छोर पर बने एक भवन को आपत्ति जताते हुए यह भी कहा कि यह भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है और वह अपराध का केंद्र बन सकता है.
इसके लिए वह रेलवे को लिखेंगे फिलहाल सीवान रेलवे जंक्शन पर हुए घटना के बाद जीआरपी पुलिस भारतीय पुलिस सजग हो गई है और सभी तरह की कमियों को दूर करने की प्रयास कर रही है.