सीवानबिहार के सीवान रेलवे जंक्शन पर पिछले आठ दिसंबर को हुए हत्याकांड मामले के खुलासे के बाद मुजफ्फरपुर जोन के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने पूरे रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया और जो जो समस्याएं थी उस पर रेलवे को सूचित करने की बातें कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही रेलवे जंक्शन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे और जो भी समस्याएं हैं वह जल्द से जल्द खत्म की जाएगी. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने यह भी कहा कि हमारे पास जो भी सुविधा है.


उस के अनुसार हम ज्यादा सुरक्षा देने की कोशिश करेंगे. रेल एसपी ने रेलवे जंक्शन के पश्चिमी छोर पर बने एक भवन को आपत्ति जताते हुए यह भी कहा कि यह भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है और वह अपराध का केंद्र बन सकता है.


इसके लिए वह रेलवे को लिखेंगे फिलहाल सीवान रेलवे जंक्शन पर हुए घटना के बाद जीआरपी पुलिस भारतीय पुलिस सजग हो गई है और सभी तरह की कमियों को दूर करने की प्रयास कर रही है.