Delhi Election 2025: दिल्ली में BJP को जिताने के लिए अखिलेश दे रहे AAP का साथ, राजभर ने समझाया-कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2593335

Delhi Election 2025: दिल्ली में BJP को जिताने के लिए अखिलेश दे रहे AAP का साथ, राजभर ने समझाया-कैसे

Delhi Assembly Election 2025: यूपी सरकार में मंत्री राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि इतिहास गवाह है जब अखिलेश यादव मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गए तो वहां भाजपा की सरकार बन गई. मध्य प्रदेश और उत्तरखंड का जिक्र करते हुए राजभर ने कहा कि अब अखिलेश दिल्ली पहुंचे हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली में BJP को जिताने के लिए अखिलेश दे रहे AAP का साथ, राजभर ने समझाया-कैसे

OP Rajbhar Statement Over SP AAP Alliance: दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी को खुलकर समर्थन दे दिया है. साथ ही स्पष्ट कर दिया कि वह दिल्ली में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जो पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराने की कूबत रखेगी, सपा उसका साथ देगी. लगे हाथ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश के प्रति आभार जताया. सपा की इस फैसले के बाद योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को जिताने के लिए सपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ दे रही है. वो कैसे, इसके समर्थन में राजभर ने कुछ उदाहरण भी पेश किए. 

राजभर ने कहा, भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी आप के साथ जा रही है. इतिहास गवाह है जब अखिलेश यादव मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गए तो वहां भाजपा की सरकार बन गई. उत्तराखंड गए तो वहां पर भाजपा की सरकार बनी और अब दिल्ली जा रहे हैं तो वहां पर SP भाजपा को जिताने का काम करेगी.

दरअसल आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी तरह तैयार दिखा रही है. इसका अंदाजा इस बात से भी लग जाता है कि उसने सबसे पहले सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पिछले चुनाव में आप को 62 सीट (53.57% वोट), जबकि बीजेपी को 8 सीटें (38.51% वोट) मिली थीं. इसके अलावा कांग्रेस को 4.26% वोट मिले थे. 

2025 के चुनाव की अधिसूचना 

भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि रिजल्ट 8 फरवरी को आ जाएगा. प्रत्याशी 17 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे. इसकी जांच 18 जनवरी को होगी. 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में किस पार्टी की बनेगी सरकार, एक सीट और इन तीन चेहरों पर होगा दारोमदार!

ये भी पढ़ें: Delhi Election: आपको मिलने के लिए समय देने में ऐतराज क्यों?आतिशी ने ECI को लिखा पत्र

 

Trending news