पटना : बारिश नहीं होने के कारण पूरा बिहार सूखे की चपेट में है. इसके बीच बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे सुबह से धूप नहीं निकली है. अगले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसमविदों का कहना है कि राज्य के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में काले बादल छाए हुए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में बारिश होने की पूरी संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा.


सूखे पर विधानसभा में होगी विशेष चर्चा
सूखे की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने 25 दिनों के अंदर किसानों को डीजल अनुदान की राशि देने का आदेश दिया है. वहीं, विपक्ष पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहा है. बिहार विधान सभा में सूखे पर विशेष चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाई गई है. सुबह नौ से 11 तक होगी चर्चा.


राज्य के अन्य शहरों गया का मंगलवार का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 25.7 डिग्री और भागलपुर का 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


(एजेंसी इनपुट के साथ)