पटना: उत्तर प्रदेश और बिहार की 2 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे. चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि उसी दिन चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर लीडर अरुण जेटली और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी की मृत्यु की वजह से ये दोनों सीटें खाली हुई हैं. आपको बता दें कि राम जेठमलानी बिहार से आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद थे. 


 



आपको बता दें कि 2018 में बीजेपी ने 8 लोगों को राज्यसभा का टिकट दिया था. इसमें अरुण जेटली भी राज्यसभा से सांसद पहुंचे थे. 2019 में लंबी बीमारी के बाद उनका एम्स में निधन हो गया और सीट खाली हो गई. 


वहीं, वाजपेयी सरकार में कानून मंत्री रह चुके राम जेठमलानी आरजेडी कोटे से बिहार से राज्यसभा सांसद बने थे. इसी साल रामजेठमलानी का निधन हो जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी.