Ranchi: झारखंड में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 13 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकार राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,073 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, इस अवधि में 603 नए मामले आने से साथ राज्य में अबतक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 3,42,179 तक पहुंच गई है.


स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी बुलेटिन में अपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के कुल 3,42,179 संक्रमितों में से 3,32,007 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 5,099 मरीज उपचाराधीन हैं.


ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार ने एक सप्ताह के लिए बढ़ाया अनलॉक वन, जमशेदपुर छोड़ अन्य जिलों को मिली छूट


विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में 45,715 नमूनों की जांच की गई. बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में 29 संक्रमित राजधानी रांची के हैं जबकि पूर्वी सिंहभूमि में 348 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान रांची और पूर्वी सिंहभू में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई है.


(इनपुट- भाषा)