झारखंड में 18 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, PM मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास
Ranchi News in Hindi: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 18 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं नवीनीकरण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इस योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
रांची: Ranchi News in Hindi: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 18 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं नवीनीकरण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इस योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, इन सभी स्टेशनों का पुनर्विकास 578.95 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. इन स्टेशनों में टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं.
इसके अलावा राज्य में 44 रोड ओवरब्रिज एवं अंडरपास भी बनाये जायेंगे. इनका निर्माण 546.01 करोड़ रुपये की लागत से होगा. योजना के तहत स्टेशनों के पुराने प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, लाउंज, कैफेटेरिया एवं शौचालय का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके अलावा प्लेटफॉर्म में सुधार और स्टेशन एवं स्टेशन के बाहर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन भवन में सौर पैनलों की स्थापना, कम ऊर्जा वाली एलइडी लाइट, वर्षा जल संचयन, जैव शौचालय आदि का भी प्रावधान किया जायेगा.
पीएम मोदी इसके पूर्व 25 फरवरी को झारखंड के सात जिलों की नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास की जाने वाली इन योजनाओं को भवन निर्माण विभाग द्वारा पूरा किया जाना है. स्वास्थ्य परियोजनाओं के तहत रांची, गढ़वा, गिरिडीह, पाकुड़, देवघर, दुमका एवं कोडरमा में विभिन्न आधारभूत स्वास्थ्य संरचनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन होगा.
बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत झारखंड की राजधानी के दो रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है. ये रेलवे स्टेशन टाटीसिलवे और दूसरा बालसिरिंग हैं. इन रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है. इस काम में एक साल का समय लगेगा. इसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी. इसमें 20 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है.
(इनपुट आईएएनएस के साथ)