रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और नाम वापसी की तारीख समाप्त होने के बाद इन सीटों पर कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 73 है। एक ट्रांसजेंडर भी चुनाव मैदान में है. 2019 में इन 43 सीटों पर कुल 633 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शुक्रवार की शाम 'निर्वाचन सदन' में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले चरण की सीटों में विधायक बनने की दौड़ में शामिल महिला उम्मीदवारों का प्रतिशत करीब 10.68 है. इनमें राष्ट्रीय पार्टियों की ओर उम्मीदवार बनाई गई महिलाओं की संख्या 12 है. झारखंड की मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय पार्टियों ने कुल 32 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है, जिनमें महिलाओं की संख्या मात्र 4 है. दूसरे राज्यों की मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय पार्टियों ने 42 लोगों को प्रत्याशी बनाया है और उनमें महिलाओं की संख्या सिर्फ 3 है.


पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने 188 प्रत्याशी दिए हैं, जिनमें 20 महिलाएं हैं. इन सीटों पर 18 से 25 अक्टूबर के बीच 805 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे थे. नामांकन की जांच के बाद 743 नामांकन स्वीकार किए गए थे. क्षेत्रवार प्रत्याशियों की बात करें तो जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 28 और जगन्नाथपुर में सबसे कम आठ उम्मीदवार हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar News: हाथ में पिस्टल, फिर पिट गए दरोगा जी, मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिसवालों की कर दी लाठी-डंडे से पिटाई


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयरहित मतदान को लेकर लगातार चौकसी बरत रहा है. इसी के तहत राज्य से जुड़ती दूसरे राज्यों की सीमा पर चेक पोस्ट बनाकर लगातार चेकिंग की जा रही है. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 135.70 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है. वहीं, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 24 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. उन पर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.


इनपुट- आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!