रांचीः राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में एक बार फिर एक ऐसी बीमारी का खतरा मंडरा रहा है जो लोगों को मास्क पहनने पर मजबूर कर रहा है. दरअसल, इन दिनों चीन में एक और स्वास से जुड़ी बीमारी इन्फ्लूएंजा ने दस्तक दे दी है और इसका असर भारत में भी पड़ने की आशंकाएं जताई जा रही है. इस बीमारी के शिकार ज्यादातर छोटे बच्चे हो रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट 
चीन से आये फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. रांची के सदर अस्पताल में भी यह कवायद शुरू हो गयी है और बेड और दवाइयों के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर ने कहा कि इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार है और एहतियात बरती जा रही है, लेकिन डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पूरे देश में वैक्सीन लगाए गए है और इम्यूनिटी मजबूत कराई गई है. 


स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारियों के बारे में उन्होंने बताया कि हर लेवल पर तैयारियां की जा रही है और ब्लॉक लेवल पर बजी दवाइयां लेने को कहा गया है. ट्रेनिंग भी दी जा रही है और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं बीएसए प्लांट का भी मॉक ड्रिल किया जा रहा है.  


इन्फ्लूएंजा के लक्षण 
इस इन्फ्लूएंजा के लक्षण भी आम फ्लू की तरह ही है, लेकिन प्रभाव अलग होता है. जिसको भी सर्दी ज़ुखाम हो वो डॉक्टर से सम्पर्क करें, लेकिन जिसको सांस लेने में जरा भी दिक्कत हो वो तुरंत खुद को एडमिट कराए. 


अलर्ट मोड में केंद्र सरकार 
केंद्र सरकार के अलर्ट के बाद झारखंड भी अलर्ट मोड में है और इसको ले कर स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है. वहीं सदर अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में भी पर्याप्त मात्रा में बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही हैं. 
इनपुट- तनय खंडेलवाल


यह भी पढे़ं- Jharkhand News: पेपर लीक पर उम्र कैद और 10 करोड़ तक जुर्माना, नए कानून को राज्यपाल ने दी मंजूरी