झारखंड: राज्य में पहला Oxygen प्लांट लगाने वाला जिला बना खूंटी, अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन
Khunti News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि खूंटी ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है.
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि संक्रमण का मामला राज्य के गांव-गांव तक फैल चुका है.इस बीच, एक अच्छी खबर खूंटी जिले से सामने आई है. खूंटी में एक ऑक्सीजन प्लांट का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उद्घाटन किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए खुद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि खूंटी ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रियाद से 5 हजार सिलेंडर झारखंड काफी जल्द पहुंच जाएगा.
रविवार को खूंटी में लगे में ऑक्सीजन प्लांट के ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान दी केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी दी है. खूंटी जिले के नगर पंचायत स्थित मातृ शिशु अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ऑनलाइन तरीके से किया है.
केंद्र में जनजातीय विकास मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे अर्जुन मुंडा खुद खूंटी से सांसद भी हैं. दरअसल, खूंटी जिले के तीन अस्पतालों में कोविड मरीजों को इलाज चल रहा है. इन अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित क्रिटिकल पेशेंट इलाज करा रहे हैं.
इस महामारी के दौरान झारखंड में पहला ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सक्रियता निभाने के लिए जिला प्रशासन को समयपर प्लांट स्थापित करने पर धन्यवाद देते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस प्रयास के साथ जनता को भी इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस और स्वच्छता अपनाने की जरूरत है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड के लिए 5000 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था किये जा रहे हैं. बहुत जल्द ये रियाद से झारखंड पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वह दिल्ली से ही झारखंड के लिए यह व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह राज्य के लिए कुछ और स्वास्थ्य उपकरण के लिए कोशिश कर रहे हैं. मुंडा ने अपने लोकसभा क्षेत्र खूंटी में ऑक्सीजन की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें- Vaishali: शव को घाट पर ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, डॉक्टर ने PPE किट पहनकर दिया कंधा
कोरोना महामारी के समय झारखंड में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाला यह पहला जिला बना है. ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 5 हजार लीटर प्रति घंटे की है. साथ ही इसके अधिष्ठापन से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित हो सकेगा.
अस्पताल में सभी ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड व 10 आई.सी.यू बेड व अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि संक्रमित मरीजों का समय पर स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक सफल कदम होगा.