Asian Trophy: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023, भारत और जापान की विजयी हैट्रिक
Asian Trophy: भारत और जापान की महिला हॉकी टीम ने मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में सोमवार को अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है.
रांचीः भारत और जापान की महिला हॉकी टीम ने मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में सोमवार को अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है. भारत ने चीन को 2-1 से जबकि जापान ने थाईलैंड को 4-0 से शिकस्त दी. वहीं, एक अन्य मुकाबले में मलेशिया ने कोरिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.
वर्ल्ड नंबर-7 भारतीय टीम ने एशियाई खेलों 2023 की स्वर्ण पदक विजेता चीन के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर के अंदर ही अपना खाता खोल लिया. मेजबान टीम के लिए यह गोल दीपिका ने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया.
चार बार के एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के लिए दूसरा गोल मिडफील्डर सलीमा टेटे के स्टिक से 26वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में आया. हालांकि चीन ने भी तीसरे क्वार्टर में गोल करके अपना खाता खोल लिया. टीम के लिए यह गोल जियाकी झोंग ने 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा.
चौथे और अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन भारतीय टीम ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत रखते हुए एक गोल की बढ़त के साथ मैच को 2-1 से जीत लिया और अपनी विजयी हैट्रिक पूरी कर ली.
भारत की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है. मेजबान टीम के अब नौ अंक हो गए हैं और वो छह टीमों की अंकतालिका में मजबूती के साथ टॉप पर कायम है. जापान भी लगातार तीन जीत के बाद नौ अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. वहीं, कोरिया तीसरे और चीन चौथे नंबर पर है. मलेशिया पांचवें और थाईलैंड छठे नंबर पर है.
इससे पहले, जापान ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए थाईलैंड को 4-0 से रौंदकर अपनी विजयी हैट्रिक पूरी कर ली. वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज जापान के लिए मेइ तोरियामा ने 29वें, कप्तान यूरी नागाई ने 34वें, काना उराता ने 35वें और फिर चिको फुजिबायाशी ने 50वें में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए.
जापान की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है. जबकि थाईलैंड की लगातार तीसरी हार है. वर्ल्ड नंबर-29 थाईलैंड की टीम तीन मैचों में ही अब तक 17 गोल खा चुकी है और सिर्फ एक ही गोल कर पाई है. वहीं, दिन के पहले मुकाबले में कोरिया और मलेशिया आमने-सामने हुई. कोरिया को अपनी दूसरी और मलेशिया की टीम अपना खाता खोलने के लिए मुकाबले में उतरी, लेकिन दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा.
पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद वर्ल्ड नंबर-12 कोरिया ने दूसरे हाफ में 35वें मिनट में सीओ सुयोंग के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. सुयोंग को हालांकि 57वें मिनट में ग्रीन कार्ड का सामना करना पड़ा, लेकिन मलेशिया ने जल्द ही मैच में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. मलेशिया के लिए यह गोल अजहर नूर ने 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. वर्ल्ड नंबर-19 मलेशिया को तीन मैचों के बाद अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है. टीम को अपने पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आज का मुकाबला कोरिया बनाम थाईलैंड, मलेशिया बनाम चाइना और भारत बनाम जापान होना है
इनपुट- कामरान जलीली
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: सचिन-विराट के क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले 5 वें भारतीय बने