Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता ने आज भाजपा  प्रदेश कार्यालय प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए फिर एक बार राज्य सरकार से रूपा तिर्की के हत्या में सीबीआई (CBI) जांच कराने की मांग की है. उन्होंने इस घटना में आरोपी नेताओं और अधिकारियों की सोशल मीडिया (Social Media) में  वायरल ऑडियो (Viral Audio) को भी सुनाया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि 'झारखंड प्रदेश के अंदर रूपा तिर्की हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है. उन्होंने बताया कि रूपा की मां द्वारा लिखित रूप से दी गई एफआईआर (FIR) में तीन व्यक्ति का नाम शामिल है. जिसमे एक नाम मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि एवं झामुमो (JMM) सचिव पंकज मिश्रा का है.' 


उन्होंने कहा कि 'आश्चर्य की बात यह है कि रूपा तिर्की की मां के दिए गए एफआईआर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और बाद में जिला के एसपी प्रेस रिलीज जारी कर दो लोगों से पूछताछ का जिक्र करते है. लेकिन पंकज मिश्रा के नाम  की कोई चर्चा ही नहीं है.'


 उसके बाद उन्होंने कहा कि 'अभी एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्थर व्यापारी एवं दरोगा के बीच बातचीत हो रही है. उसमें पंकज मिश्रा एवं डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा का जिक्र किसी से छुपा नहीं है. अवैध माइनिंग,पैसे लेकर ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर मर्डर में मैनेज वाली बात का जिक्र हो रहा है.अब वही दरोगा दबाव में आकर बयान दे रहे है कि मेरी ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. लेकिन पत्थर व्यवसाई अपनी बात पर पूरी तरह अडिग है कि हां मेरी दरोगा से बातचीत हुई है.'


आगे उन्होंने कहा कि 'इससे समझा जा सकता है कि वहां सरकार कैसी चल रही है. यह सब मुख्यमंत्री के संरक्षण में पंकज मिश्रा एक गैंग बनाकर साहेबगंज में नहीं पूरे संथाल परगना में अवैध कारोबार में लगे हुए हैं. प्राकृतिक संसाधन पत्थर, बालू एवं कोयला का अवैध रूप से लूट कर राज्य के खजाने में भरने के बजाय अपने खजाने में भर रहे हैं.'   
  
वहीं, बाबू लाल मरांडी (Babu Lal Marandi) ने कहा कि 'पिछले दिनों झामुमो के वरिष्ठ विधायक विधानसभा में भी अवैध खनन और अवैध ट्रक पास को लेकर मामला उठा था. विधानसभा से बाहर भी स्पॉट में जाकर सैकड़ो ट्रक को रोककर धरने में बैठ गए थे. यह सब पंकज मिश्र में संरक्षण में चल रहा है. इससे यह पता चलता है कि पंकज मिश्रा का कितना प्रभाव है और जो दागी पुलिस अधिकारी है जिस पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है. साथ ही, उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी पर रूपा तिर्की वाले केस को रफा-दफा करने का आरोप है.'       


उन्होंने कहा कि 'आईजी भी 10-15 गाड़ी पुलिस फोर्स लेकर रूपा के परिजनों को डराने उसके घर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी ताकत के खिलाफ जांच कौन करेगा. यहां पंकज मिश्र के लठैत के रूप में एसपी, डीसी, डीएसपी, आईजी काम कर रहे हों तो रूपा तिर्की के परिजन को कैसे न्याय मिल सकेगा.'


आगे उन्होंने कहा कि 'रूपा तिर्की को न्याय दिलाने के लिए राज्य की जनता एवं आदिवासी संगठन सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के प्रति अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार और पुलिस-प्रशासन से राज्य की जनता का विश्वास खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मांग करते हैं कि राज्य की जनता की भावनाओं को समझते हुए बिना विलंब किए सीबीआई जांच करानी चाहिए. यदि सरकार अनुशंसा नहीं करती है तो हम सीबीआई जांच को लेकर कोर्ट का रूख करेंगे.'


(इनपुट-मनीष मिश्रा)