रांची: झारखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता दीपक प्रकाश ने राज्य में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इन घुसपैठियों ने झारखंड की जनसंख्या में बदलाव करने का प्रयास किया है और लव जिहाद जैसी घटनाओं को भी बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के उच्च न्यायालय ने इन घुसपैठियों का सत्यापन कर उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने हलफनामा देकर कहा कि झारखंड में कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं है. इसके बाद राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की. दीपक प्रकाश ने इसे राज्य की सुरक्षा और देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ बताया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कानून के तहत इस मुद्दे का समाधान करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने झूठे वादे किए और जनता से मुफ्त वस्तुएं देने का वादा किया. इसके बावजूद, वहां की कांग्रेस सरकार आज कर्मचारियों को वेतन देने में भी सक्षम नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार के पास मुख्यमंत्री कार्यालय में चाय-पानी के लिए भी पैसे नहीं हैं.


दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के इतिहास पर तंज कसते हुए कहा कि नेहरू ने देश की आत्मा के साथ खिलवाड़ किया, इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को दबाया और राजीव गांधी पर विदेशी हथियार सौदों में घोटाले के आरोप लगाए. उन्होंने राहुल गांधी पर भी व्यंग्य करते हुए कहा कि वह खेत में जलेबी उगाने की बातें करते हैं.


इनपुट-आईएएनएस


ये भी पढ़िए- धनबाद में मिथुन चक्रवर्ती की अपील, झारखंड में बदलाव के लिए भाजपा को दें समर्थन