रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी विजय कुमार सिंह और झारखंड सरकार के कई अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल हो गए. इस अवसर पर उपस्थित भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नए सदस्यों का सोमवार को स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



पूर्व अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा,'मैं भाजपा में शामिल इसलिए हुआ क्योंकि मैं सेवानिवृत्ति के बाद देश की सेवा के लिए अपने अनुभव और क्षमता का उपयोग करना चाहता था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व, पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों ने मुझे इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया.' 


पार्टी ने दावा किया कि पूर्व आईएएस के अलावा, सेवानिवृत्त राज्य अग्निशमन अधिकारी सुधीर कुमार वर्मा, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ललन ठाकुर और सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश जी के दुबे के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) एवं आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. मरांडी ने पार्टी में शामिल नए सदस्यों को बधाई देते हुए कहा,'इस प्रकार के अनुभवी लोगों की क्षमता और कार्यकुशलता से पार्टी को फायदा होगा. उनके सेवा क्षेत्र बदल गए हैं, लेकिन उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.' 


उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ लोगों का जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है. मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों का बिना भेदभाव के विकास हो रहा है. उन्होंने कहा,'गांव के गरीब विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. डिजिटल क्रांति से देश में व्यापक बदलाव आया है.' 


(इनपुट आईएएनएस के साथ)