रांचीः झारखंड भाजपा आज मंगलवार को राजधानी रांची के हरमू मैदान में चुनकर आए पंचायत जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित कर रही है. भाजपा जहां पंचायत प्रतिनिधियों के जरिए 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने के सपने देख रही है, इस पर विपक्ष का कहना है कि सपने देखने का सब को हक है. इस पर कोई रोक टोक नहीं है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बीजेपी समर्थित 50% से ज्यादा जनप्रतिनिधि 2022 के हुए पंचायत चुनाव में चुनकर आए हैं. जहां से वोटर तैयार होते हैं वहां से अगर हमारे समर्थित प्रतिनिधि चुनकर आए हैं तो कहना चाहेंगे कि 2022 झांकी है 2024 बाकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया पलटवा
वहीं भाजपा के इस तंज पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह समय बताएगा कि क्या होगा. जहां तक कहने के लिए तो कोई कुछ भी कह सकता है. मैं भी कुछ भी बोल सकता हूं, हकीकत बिल्कुल भिन्न है. कौन से आंकड़े के बदौलत यह सपने देख रहे हैं. जहां से मैं विधायक हूं पंचायत से वहां भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. यह कहां से आंकड़े लाते हैं कैसे बयान देते हैं यह पता नहीं चल पाता है. सपने देखने का सबको अधिकार है सपने कोई भी देख सकता है.


कांग्रेस ने किया तंज
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पंचायत चुनाव तो दलीय आधार पर हुआ नहीं था ,लेकिन फिर भी अगर इन्हें भ्रम है तो भ्रम में ही रहे. काठ की हांडी एक बार चढ़ाई जाती है बार-बार नहीं जनता ने इन्हें कई उपचुनाव में नकार दिया है अब यह पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देते रहें या कोई और अन्य ढोंग इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.


यह भी पढ़िएः उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- केंद्र खत्म करेगी 27 प्रतिशत आरक्षण