चतरा में दिखा `खाकी` का बेरहम चेहरा, आर्मी जवान को बेरहमी से पीटा, 5 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज
चतरा में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस वालों ने आर्मी जवान को बेरहमी से पीटा.
Chatra: चतरा में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों का बेरहम चेहरा देखने को मिला. यहां पुलिस वालों ने बाइक सवार आर्मी जवान को बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
लाठी-डंडों और लात-घूंसों से की पिटाई
घटना चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र के करमा बाजार की है. जहां बीच बीच बाजार सड़क पर पुलिस वालों ने पटक-पटक कर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से सेना के जवान की पिटाई की.
बताया जा रहा है की बदसलूकी का विरोध करने पर जवान के साथ पुलिस वालों ने बर्बरता की. ग्रामीणों के विरोध के बाद घायल जवान को पुलिस थाने ले गई.
5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
वहीं मामले की सूचना मिलने पर SP राकेश रंजन ने संज्ञान लिया, और DSP मुख्यालय केदार राम को जांच का निर्देश दिया. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में बड़ी कार्रवाई भी हुई. SP राकेश रंजन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जबकि दो सहायक पुलिसकर्मी को लाइन क्लोज कर दिया गया है. SP ने DSP मुख्यालय केदार राम की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की.
(इनपुट: सूर्यकांत)