Sarkari Naukri: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री में नौकरी हासिल करने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, 1.12 लाख होगा वेतन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर हैं. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री (CIP) रांची ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं.
CIP Ranchi Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर हैं. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री (CIP) रांची ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. छात्रों के पास ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, क्लर्क और वार्ड अटेंडेंट सहित कई पदों नौकरी हासिल करने का मौका है.
ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CIP Ranchi की आधिकारिक वेबसाइट cipranchi.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसको लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अलावा उम्मीदवार https://cipranchi.nic.in/ पर क्लिक करके भी सीधे आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 97 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 30 सितंबर
रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 97
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 01
लाइब्रेरी क्लर्क- 01
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क- 01
नीडल वुमेन- 01
वार्ड अटेंडेंट 93
शैक्षिक योग्यता
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट में ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है.
लाइब्रेरी क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी होना जरूरी है.
नीडल वुमेन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. साथ ही एम्ब्रायडरी और नीडल वर्क ट्रेड में ITI होना चाहिए.
वार्ड अटेंडेंटके पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मैट्रिकुलेशन के साथ वार्ड अस्पताल में काम करने का अनुभव होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस 1000/-
ओबीसी/एससी/एसटी/महिला 500/-
सैलरी
पद सैलरी
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट लेवल-6- (35400-112400)
लाइब्रेरी क्लर्क लेवल-2- (19900-63200)
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क लेवल -2- (19900-63200)
नीडल वुमेन लेवल-2- (19900-63200)
वार्ड अटेंडेंट लेवल-1- (18000-56900)