झारखंड में इंसानियत शर्मसार! दलित युवक को घर से खींचकर मारा, खंभे में टांग दी लाश
हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव में सीटन भुइयां नामक एक दलित युवक को कुछ लोग घर से खींचकर अपने साथ ले गये और उसकी हत्या कर लाश को बिजली के खंभे पर लटका दिया.
Hazaribagh: हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव में सीटन भुइयां नामक एक दलित युवक को कुछ लोग घर से खींचकर अपने साथ ले गये और उसकी हत्या कर लाश को बिजली के खंभे पर लटका दिया. मंगलवार की सुबह जब लोगों ने युवक की लाश लटकी देखी तो गांव में सनसनी फैल गई. हत्या का आरोप गांव के ही दस-बारह लोगों पर है. हत्या की वजह क्या है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ग्रामीणों ने किया विरोध
ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि इसके पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है. केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने कहा कि हत्या की वजह के बारे में तफ्तीश की जा रही है. केरेडारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
खंभे से मिली लाश
मारे गये युवक की पत्नी पारो देवी ने पुलिस को बताया है कि 10 अक्टूबर की रात लगभग आठ-दस लोग अचानक उसके घर पहुंचे और उसके पति सीटन भुइयां को जबरन अपने साथ ले गये. घर में घुसे लोगों ने पारो देवी और उसके चारों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया. उन्होंने शोर मचाया, लेकिन गांव में बज रहे डीजे के तेज शोर के चलते उनकी आवाज घर के बाहर नहीं पहुंच पाई. सुबह लाश बिजली खंभे से लटकी मिली. लाश सीटन भुइयां की कमीज से बांधकर खंभे से लटकाई गई थी.
गांव के लोगों पर ही लगाया गया हत्या का आरोप
उसकी पत्नी पत्नी पारो देवी ने गांव के ही शंकर साव, जनार्दन साव, सुरेश साव, दीपक साव समेत 8-10 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. 35 वर्षीय यह युवक मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था. घर में पत्नी के अलावा चारों बच्चों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे. मंगलवार सुबह वारदात की जानकारी मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो उसे ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोग अड़े रहे कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, लाश पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दी जायेगी. लगभग तीन घंटे तक बवाल होता रहा.
मुआवजे की उठाई मांग
पुलिस ने सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता का आश्वासन देकर किसी तरह लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने कहा है कि इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है. केरेडारी प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, पचडा पंचायत मुखिया महेश प्रसाद साव और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम रंजन पासवान ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और युवक के परिजनों को प्रशासन की ओर से मुआवजा देने की मांग की है.
(इनपुट आईएएनएस के साथ)