रांचीः Banna Gupta:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को नेपाल हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में रिनपास समेत विभिन्न अस्पतालों में दवाईयो की कमी, नए पदों पर नियुक्ति, सभी मेडिकल कॉलेज में संसाधनों की कमी समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई. वहीं रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में चल रहे अनैतिक कार्य को संज्ञान में लेकर विभागीय कार्रवाई का भी उन्होंने निर्देश दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग
बन्ना ने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से मांग की है कि देवघर एम्स का नाम राज्य के किसी शहीद महापुरुष के नाम पर रखा जाये, ताकि यहां के शहीदों को सम्मान मिल सके. साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि रिनपास समेत राज्य के किसी भी अस्पताल में दवाईयो की कमी न हो. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में 1900 नये पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. जबकि सभी मेडिकल कॉलेज के लिए 100 चिकित्सकों के पद पर बहाली की प्रकिया की जाएगी.


इससे पहले उन्होंने झारखंड में राजनीतिक असमंजस्यता को लेकर बड़ी टिप्पणी की. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल के फैसले का इंतजार है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख है, एक अभिभावक की भूमिका में हैं. वे जो भी न्याय संगत फैसला लेते हैं, उसकी लोकतांत्रिक और संवैधानिक विवेचना की जाएगी. बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश की मीडिया ने कितने दिन पहले ही कई खुलासा करने का काम किया था, सारी संभावनाओं को व्यक्त किया गया था, लेकिन वह बालू का किला ध्वस्त हो गया.