पाकुड़ः पाकुड़ में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है. ताकि जिले से टीबी का खात्मा किया जा सके. इसी के तहत जिला एथलेटिक संघ ने 25 टीबी (यक्ष्मा) मरीजों को गोद लेते हुए उनके बीच निक्षय पोषण किट का वितरण किया. इस दौरान मौके पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सचिव रणवीर सिंह के साथ साथ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एहतेशाम उद्दीन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीबी मरीजों को लिया जा रहा है गोद
शहर के बैंक कॉलोनी स्थित न्यू स्टेडियम में यक्ष्मा के मरीजों के बीच प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बारी-बारी से निक्ष्य पोषण किट का वितरण किया गया. पोषण किट वितरण करने के बाद डॉ. एहतेशाम उद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को गोद लिया जा रहा है. 


जिले को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प
इसी अभियान के तहत जिला एथलेटिक्स संघ के सदस्यों ने 25 टीबी मरीजों को गोद लिया है. वहीं संघ की ओर से 25 मरीजों को छह महीने तक पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों के साझा प्रयास से ही देश से टीबी का खात्मा होगा. उन्होंने कहा कि जिला के सामाजिक संगठन, व्यवसायी वर्ग से लोग आग्रह कर रहे हैं कि वे लोग आगे आयें और टीबी के मरीजों को गोद लें. ताकि जिला पूरी तरह से टीबी मुक्त हो सके.


टी.बी यानि क्षय रोग एक संक्रामक रोग है. अगर तीन सप्‍ताह से ज्‍यादा खांसी हो तो नजदीक के सरकारी अस्‍पताल/ प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र , जहां बलगम की जांच होती है, वहां बलगम के तीन नमूनों की निःशुल्‍क जांच करायें. .टीबी की जांच और इलाज सभी सरकारी अस्‍पतालों में बिल्‍कुल मुफ्त किया जाता है. 
टी.बी. के लक्षण क्‍या है, तीन सप्‍ताह से ज्‍यादा खांसी. बुखार विशेष तौर से शाम को बढने वाला बुखार, छाती में दर्द, वजन का घटना, भूख में कमी, बलगम के साथ खून आना है.