डुमरी: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस - प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, चुनाव के दौरान पूरे जिले में शांति- व्यवस्था कायम रहे, इसे लेकर गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा खास तौर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



इसी कड़ी में आज रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार बेहरा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि लोग शांतिपूर्ण माहौल में सभी पर्व - त्योहार मनाए. वहीं, चुनाव के दौरान भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे या फिर चुनाव के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहे इसे लेकर फ्लैग मार्च किया गया. 


इस बाबत रैफ 106 बटालियन के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार बेहरा ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन की टीम 6 दिनों तक गिरिडीह में रहेगी और हर दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.  उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिला संवेदनशील जिले में आता है इसीलिए यहां पर हर साल रैपिड एक्शन फोर्स की टीम पहुंचती है और लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील करती है.


उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जो भी पर्व-त्यौहार आने आ रहे हैं उसमें शांति व्यवस्था बनी रहे और अगर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटती है तो उससे निपटने के लिए हम सब कैसे तैयार हैं. इसकी जानकारी लोगों को दी गई. फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी संजय राणा के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.